पिछले हपते में राजस्थान में एक आई. पी. एस. अफसर की मौत के बाद की सुर्खिया
राजस्थान में एक आई. पी. एस. अफसर की मौत अवेध खनन के कारन हत्यारा मनोज गुर्जर गिरफ्तार ........ खबर सुनकर लगा की मध्य परदेश में जितने भी गुर्जर है सभी अवेध खनन करते है और सभी गुर्जर मुजरिम है .. ये एक छोटा सा उधाहरण है की इस गुर्जर समाज की एक जांबाज लड़की रुखसाना जब लश्कर - ए - तय्यबा के उग्रवादी कमांडर को मर डालती है तो उसके नाम के साथ उसके समाज निशानचीखेलों नाम नहीं जोड़ा जाता लेकिन अगर गुर्जर समाज के किसी सदस्य का नाम किसी जुर्म में आ जाये तो उसके नाम से जयादा समाज का नाम लिए जाता है ......... एक बार सोचे जरुर
(1) क्या ये गुर्जर समाज को बदनाम करने की साजिश है
और अगर नहीं तो मेरे पास और भी बहुत सरे उदहारण है
1971 की पाकिस्तान के साथ जंग में ब्रिगेडियर कुलदीप सिंह चांदपुरी यूनिट पंजाब रेजिमेंट (लोंगेवाला) सभी को याद होंगे जिनकी वीरता के किस्से अभी तक लोगो को याद है अगर आपको याद नहीं है तो आपको बोर्डर फिल्म तो जरुर याद होगी (बोर्डर फिल्म में जिनकी भूमिका सन्नी देओल ने निभाई थी,,,
follow on FACE BOOK :-http://www.facebook.com/groups/337872282901615/
Email ; mihirbhojnayidishagroup@gmail.com
No comments:
Post a Comment
THANKS